Hardik Pandya reveals secret of hitting sixes | वनइंडिया हिंदी

2017-10-02 1

Indian all rounder hardik Pandya revealed the secret of hitting sixes . He said that he has been fond of hitting sixes since childhood. He used to get out during hitting sixes at long-on but when he started playing with heavy bat, ball crossed the boundary easily whether it came on bat properly or not.

हार्दिक पंड्या ने दनादन छक्के लगाने का राज़ खोला है उन्होंने बताया है की शुरुआत से ही छक्के लगाने का शौक रहा है. उन्होंने बताया कि पहले वह छक्का लगाने के दौरान लॉन्ग ऑन पर आउट हो जाते थे लेकिन बाद में मैंने भारी बैट से खेलना शुरू कर दिया. इसका परिणाम यह रहा कि गेंद अगर सही ढंग से बल्ले पर भी न आए तो भी बाउंड्री को पार कर जाती है.